झांसी मेडिकल कॉलेज में दलाल सक्रियः
गेट के बाहर से मरीजों को ले जाते हैं प्राइवेट अस्पताल, कुल बिल का 30% लेते हैं कमीशन
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में दलाल सक्रिय हैं। रोजाना मरीजों को बरगलाकर दलाल प्राइवेट अस्पतालों में ले जाते हैं। इसके बदले में उनको प्राइवेट अस्पतालों से कुल बिल का 20 से 30 प्रतिशत कमीशन मिलता है। लूट के इस खेल में प्राइवेट अस्पताल और दलाल मालामाल हो रहे हैं और मरीज की जेब ढीली हो रही है।
दलाली का यह खेल कई सालों से मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधी तो छोड़िए, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तक दलाली रोकने के लिए कड़े निर्देश दे चुके हैं, फिर भी प्रशासन इस काली करतूत को रोक नहीं पाया है। आज भी दलाल सक्रिय हैं और मेडिकल कॉलेज में दिखाने आए मरीजों को बरगलाकर निजी अस्पतालों में ले जा रहे हैं।
रिश्तेदार को दिखाने आए तो मिला दलाल
बड़ागांव के ग्यादीन कुशवाहा के बहनोई खेमराज कुएं में गिर गए थे। चोट की वजह से उनको चलने में दिक्कत है। गुरुवार को ग्यादीन उनको लेकर झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। ग्यादीन बताते हैं कि “खेमराज की हालत देखकर एक दलाल पीछे लग गया।
जब मैं पर्चा बनवाने जा रहा तो वह पीछे से आया और बोला कि समय ज्यादा हो गया, पर्चा बनना बंद हो गया। अब नहीं दिख पाओगे। बाहर प्राइवेट अस्पताल में दिखवा देंगे, कम पैसे में अच्छा इलाज हो जाएगा। मैं समझ गया कि वो दलाल है। इसलिए उसके जाल में नहीं फंसा।”
दलाल ने गेट पर ही रोका
मऊरानीपुर क्षेत्र के अक्सेव गांव के राम प्रताप पटेल गुरुवार को अपनी पत्नी को दिखाने मेडिकल कॉलेज आए थे। वे बताते हैं, “गेट नंबर 3 से अंदर जा रहा था, तभी एक दलाल आया और बोला कि आज मेडिकल कॉलेज बंद है।
मैंने पूछा क्यों तो बोला डीएम साहब आए हैं। किसी का इलाज नहीं हो रहा है। मेरी पहचान का एक प्राइवेट अस्पताल है, वहां चलो तो अच्छे से इलाज करा देंगे। नहीं तो मरीज ठीक नहीं हो पाएगा। मैं समझ गया ये दलाल है तो धमकाकर भगा दिया।”
DIG ने छापा मारकर पकड़े थे दलाल
14 जनवरी 2023 को तत्कालीन डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने मेडिकल कॉलेज में छापा मारकर नर्सिंग होम की सौदेबाजी का बड़ा नेटवर्क पकड़ा था। इस दौरान पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया था। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
इनमें पांच के पास एम्बुलेंस थी। इन सभी पर मोटा कमीशन लेकर मरीजों को मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग होम पहुंचाने का आरोप था। इसके बाद से कॉलेज में
दलालों की सक्रियता बहुत कम हो गई थी। मगर अब फिर से दलाल सक्रिय हो गए हैं।
डिप्टी सीएम ने दिए थे कड़े निर्देश
अप्रैल 2023 में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक झांसी आए थे। तब मेडिकल कॉलेज के दौरे पर उन्होंने दलालों को लेकर कड़े निर्देश दिए थे। कहा था कि मेडिकल कॉलेज से मरीजों को निजी अस्पतालों में ले जाने वाले दलालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा था। फिर भी दलाली बंद नहीं हो पाई।
दलाली रोकने के लिए पूरी कोशिश
मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. सचिन माहुर का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में दलाली रोकने के लिए काफी इंतजाम किए हैं। कैंपस में मरीजों की सहायता के लिए ओपीडी मित्र तैनात किए हैं। वहीं, सिक्योरिटी गार्ड भी नजर रखते हैं कि कोई भी दलाल कैंपस में न घुस पाए। कोई भी दलाल पकड़ में आएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी।
संवाददाता मुकेश कुशवाहा