
आजमगढ़ जनपद के सदर तहसील में जहानागंज ब्लॉक के सेमा गांव के पास नहर के समीप 10 से अधिक गाए अलग अलग स्थानों पर फेकी गई है l जिन्हे नहर के किनारे खुले में छोड़ दिया गया है ll गाएं कैसे मरी इसकी कोई जानकारी नहीं है । वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह दशा देखकर रोना आ रहा है। क्यूंकि सरकार लाखों रुपए गोवंश संरक्षण पर खर्च कर रही है।