
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सोनबारसा बस्ती,में गुरुवार को आईटी के तहत छात्राओं को गेस्ट लेक्चर श्री पारस नाथ,जी द्वारा जागरूक किया गया और बताया गया की आज का युग कंप्यूटर का युग है इस युग में बिना इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी ( सूचना प्रौद्योगिकी) के कोई कार्य कर पाना संभव नहीं है इस युग में बिना कंप्यूटर के जानकारी के कोई भी कार्य कर पाना या हो पाना बिल्कुल असुविधा पूर्ण है इस दौरान, आईटी के शिक्षक वीरेंद्र तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सोनबारसा के प्रधानाचार्या श्रीमती मीरा श्रीवास्तव, मौजूद रही।