उत्तर प्रदेशबहराइचबाराबंकी

कैसरगंज दलित हत्या मामले में पहुंचे भीम आर्मी देवीपाटन मंडल संयोजक।

बहराइच,दलित परवेश पासी बैट्री रिक्शा चालक की सवर्ण जाति के लड़के ने दिनदहाड़े लगभग 3:45 पर ईट से की हत्या।

उत्तर प्रदेश 

 

कैसरगंज दलित हत्या मामले में पहुंचे भीम आर्मी देवीपाटन मंडल संयोजक गुरुजी

बहराइच थाना कैसरगंज के अंतर्गत हरनी चौराहा पर मामूली विवाद को लेकर एक दलित परवेश पासी बैट्री रिक्शा चालक की सवर्ण जाति के लड़के ने दिनदहाड़े लगभग 3:45 पर ईट से इस तरह से एक के एक सिर पर वार करता रहा की उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई आस पास के लोग बचाने के बजाय विडियो बनाते रहे अगर कोई बचाने आ जाता तो सायद इतना बड़ा हादसा न होता विडियो वायरल होने पर मामला संज्ञान में आने पर
भीम आर्मी कि टीम के पीड़ित परिवार से मिलने मृतक के घर पहुंचे मंडल संयोजक एस के राज जी ने पुलिस प्रशासन से बात किया की व काफी नोक झोंक के बाद एस डीएम महोदय पहुंचे और परिवार के तरफ से मांग पत्र दिया गया
मंडल संयोजक जी ने कहा की इस समय उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है जहा एक तरफ प्रदेश सरकार राम राज्य की बात करती है तो वही दूसरी तरफ अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि दलितों को गाजर मूली समझा जाता है और उनके साथ आए दिन लूट पाट हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है…
दलित की दिन दहाड़े हत्याये हो जाती है।
आखिर क्यों अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों है….
शासन प्रशासन सभी दोषियों को गिरफ्तार कर दोषी के घर पर बुलडोजर चलवाए।
क्योंकि जिस तरह से उसने दिन दहाड़े हत्या की हत्या की इससे उसकी मानसिकता साफ झलकती है। साथ ही साथ पीड़ित परिवार के लिए घर व आर्थिक सहयोग की जल्द से जल्द मदत करे अन्यथा भीम आर्मी जिले में उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।
इस मौके पर मंडल सह सचिव डा सुभाष भास्कर, मंडल सह संयोजक मो हुसैन, नरेंद्र भानू, जिला संयोजक सुरेश पासवान, एडवोकेट बालकराम सरोज, संतोष गौतम तहसील संयोजक,संदीप गौतम तहसील सह संयोजक ,रघुनंदन अंबेडकर विधान सभ अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी देशराज,जीवन गौतम, मनोज जाटव ब्लॉक संयोजक कैसरगंज, परवेश गौतम, ज्ञान दीप गौतम आदि सैकड़ों भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी पदाधिकारी ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!