
जशपुर ब्रेकिंग……
25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान,
घर में खाने को लेकर नाराज हुआ युवक,
मृतक युवक का नाम दिलकुमार नगेशिया बताया जा रहा है,
पत्नी ने पहले पति को बिना खिलाए खा ली थी खाना इस बात को लेकर चार दिन से पति खिन्न था युवक,
घर पर माँ और पत्नी से शराब के नशे में करता था लड़ाई कर दोनों को निकाल दिया घर से बाहर,
और युवक ने घर के अंदर से बंद कर दरवाजा लगा ली फांसी,
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,
शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद सौंपा गया परिजनों को,
पंड्रापाठ चौकी क्षेत्र के क़ुरकुरिया गांव का मामला।