उत्तर प्रदेशमैनपुरी

ओ. डी.एफ प्लस ग्रामों को 15 फ़रवरी तक ग्रामों को मॉडल घोषित कर दिया जाए।तुलसीराम विश्वकर्मा

ग्रामों को मॉडल बनाने के लिए ठोस व तरल अपशिष्ट के कार्यों से ग्रामों को संतृप्त करना होगा। डीपीसी नीरज शर्मा

  1. ओ. डी.एफ प्लस ग्रामों को 15 फ़रवरी तक ग्रामों को मॉडल घोषित कर दिया जाए।तुलसीराम विश्वकर्मा

 

ग्रामों को मॉडल बनाने के लिए ठोस व तरल अपशिष्ट के कार्यों से ग्रामों को संतृप्त करना होगा। डीपीसी नीरज शर्मा

 

रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी

 

मैनपुरी।जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम विश्वकर्मा ने आज जिले के पंचायत सचिवों से कहा कि शासन की प्राथमिकताओं के कार्य समय से करें। वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के ओ. डी.एफ प्लस ग्रामों को 15 फ़रवरी तक ग्रामों को मॉडल घोषित कर दिया जाए।मंडलीय टीम द्वारा सत्यापन के दौरान ग्रामों में जो कमियाँ मिलीं हैं उनको एक सप्ताह में दूर कर लिया जाए। वर्ष 2022-23 की ग्राम पंचायतों के ऑडिट प्रस्तर हेतु अभिलेख ऑडिटर को तीन दिन में सचिव उपलब्ध करा दें।

जिला पंचायत राज अधिकारी बुधवार को विकास भवन के डॉ अंबेडकर सभागार में जिले के पंचायत सचिवों और कन्सल्टिंग इंजीनियर के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

पंचायत सचिवों की समीक्षा में जिला पंचायत राज अधिकारी ने उपनिदेशक पंचायत आगरा मण्डल के निर्देशों की जानकारी देते सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि ओ.डी.एफ प्लस ग्रामों की कार्ययोजना में लिए गए कार्यों का स्थलवार सत्यापन होगा। मण्डल से टीमें गठित हुयी हैं । 15 वें वित्त और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के फंड के कार्यों का अलग-अलग सत्यापन होगा। मनरेगा के कार्य और 15 वें वित्त के कार्य सत्यापन में मिलें नहीं तो प्रधान सचिव के विरुद्ध कार्यवाही होगी।

जिला पंचायत राज अधिकारी ने रेट्रोफिटिंग में कम प्रगति पर विकास खण्ड घिरोर,बेबर, बरनाहल,सुल्तानगंज व क़ुरावली के सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया कि रेट्रोफिटिंग का कार्य न करने वाले पंचायत सहायकों के विरुद्ध कार्यवाही करें और तीन दिवस में शत प्रतिशत रेट्रोफिटिंग करायें। ब्लॉक के आपरेटर इस कार्य को करायें। सामुदायिक शौचालयों के केयर टेकर व पंचायत सहायक का मानदेय भी समय से दिया जाए।

जिला पंचायत राज अधिकारी ने मॉडल ग्रामों का क्रॉस वेरिफिकेशन में लगाये गए सहायक विकास अधिकारी द्वारा अब तक सत्यापन न देने वाले सहायक विकास अधिकारी पंचायत बरनाहल,घिरोर,सुल्तानगंज,क़ुरावली,व बेबर को तीन दिन में सत्यापन देने के निर्देश दिए,सत्यापन न देने की स्थिति में फरवरी माह का वेतन रोक दिया जायेगा।

बैठक में डीपीसी नीरज शर्मा ने सचिवों को बताया कि ग्रामों को मॉडल बनाने के लिए ठोस व तरल अपशिष्ट के कार्यों से ग्रामों को संतृप्त करना होगा। ओ.डी.एफ प्लस ग्रामों की कार्ययोजना में सोक पिट, खाद गड्ढों,कूड़ा संग्रह्नण,फिल्टर चेम्बर,सिल्ट केचर ,वर्मी कम्पोस्ट शेड का निर्माण प्रमुखता से कराया जाना है। कूड़ा गाड़ी के द्वारा घर-घर से कूड़ा लेने का कार्य होगा और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का निस्तारण भी होगा।मॉडल ग्रामों का जनपद,मंडल,राज्य व केंद्र की टीम द्वारा होगा।

बैठक में सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र,रामकुमार, मनोज प्रभाकर, भवानी सिंह,अनिल मिश्रा ,जिला कंसल्टेंट फराज अहमद,राजकुमार, ए डी पी एम दिनेश यादव आदि मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!