कानपुर में अपराधियों के लिये बुरी खबर उन पर होगी अब त्रिनेत्र की नजर – “ऑपरेशन त्रिनेत्र”
30 अप्रेल तक हर गली, मोहल्ले, तिराहों, चौराहों पर लगेंगे कैमरे
वन्दे भारत । विनीत सिन्हा
कानपुर नगर।
कानपुर में अपराधियों के लिए बुरी खबर है अब उन पर नजर रखने के लिए ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ चलाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने जानकारी दी कि 30 अप्रैल तक हर चौराहे पर हाई क्वालिटी कैमरे लगाए जाने का लक्ष्य है। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत यह कार्य किया जा रहा है। फर्स्ट फेज में हर घर कैमरा लगवाने की कोशिश है। ऑपरेशन त्रिनेत्र का लोगो भी लॉन्च किया गया है। शहर के अंदर काफी कैमरे लगे हुए हैं। जिनको व्यवस्थित करने की जरूरत है। इसके साथ ही यह जानने की भी कोशिश की जा रही है कि किन क्षेत्रों में कैमरे नहीं है। उन्होंने शहर वासियों से आह्वान किया है कि जिनके मकान तिराहे और चौराहे पर हैं। वह अपने घर में एक कैमरा अवश्य लगाएं। वह कहीं से भी देख सकते हैं कि उनके घर, परिवार, बच्चे सुरक्षित हैं। इन कैमरा को वाईफाई से कनेक्ट होना चाहिए। इन कैमरे का एक्सेस घर वालों के पास ही होगा। जरूर पड़ने पर उनसे लिया जायेगा।
*अपराधियों की टूटेगी कमर*
चौराहों और तिराहों स्थित घरों में आवश्यक रूप से सीसीटीवी कैमरे लगायें जाएंगे। व्यापारियों, उद्योगपतियों, डॉक्टरों व गणमान्य नागरिकों से अपील की गई है। वह चौराहों को गोद लें और प्रमुख चौराहों पर हाईक्वालिटी अत्याधुनिक कैमरे अपने खर्चों पर लगवाएं ताकि अपराधियों की कमर तोड़ी जा सकेगी। अगर ऐसा हुआ तो आने वाले दिनों में कोई निर्दोष जेल नहीं जाएगा, क्योंकि हर घटना कैमरे में कैद होगी।
इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस उपयुक्त पूर्वी श्री श्रवण कुमार सिंह द्वारा थाना जाजमऊ क्षेत्र के लोगों से जनसम्पर्क किया गया एवं क्षेत्र के धर्म गुरुओं, सभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर शासन के दिशा निर्देशों से अवगत कराया तथा आपसी समन्वय, सौहार्द व शांति बनाये रखने की अपील की गई। एवं थाने के सभी बीपीओ और कर्मचारीगणों आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।