उत्तर प्रदेशहरदोई

ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, हादसे में छात्र की हुई दर्दनाक मौत, बीए लास्ट ईयर का छात्र था

ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, हादसे में छात्र की हुई दर्दनाक मौत, बीए लास्ट ईयर का छात्र था

रिपोर्ट अंकुल कुमार

हरदोई। शाहाबाद में एक ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक ने बाइक सवार छात्र को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक आगमपुर स्थित स्वामी ब्रह्मानंद डिग्री कालेज में बीए लास्ट ईयर का छात्र था और मंगलवार दोपहर 12 बजे घर से कॉलेज में सरकार द्वारा दिए जा रहे मोबाइल के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने गया था। इस दर्दनाक हादसे से छात्र के परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शाहाबाद थाना क्षेत्र के पाली रोड पर ग्राम जमलापुर के निकट रूपापुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक यूपी 31टी 2514 ने मोटर साइकिल सवार एक छात्र को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक के पिछले पहिए से वह बुरी तरह कुचल गया था। छात्र की पहचान मंझिला थाना क्षेत्र के ग्राम कुसुमा के मजरा लोकपुर निवासी आकाश पुत्र बाबूराम उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया मृतक आगमपुर स्थित स्वामी ब्रह्मानंद डिग्री कालेज में बीए अंतिम वर्ष का छात्र था और मंगलवार दोपहर 12 बजे घर से कालेज सरकार द्वारा दिए जा रहे मोबाइल के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने गया था। मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था।उसके पिता गांव में ही अपना प्राइवेट क्लीनिक चलाते हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!