
मथुरा।- छाता तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव बिजवारी में रहने वाले किसान राधेश्याम की फसल में उन्हीं के रिश्तेदार श्याम सुंदर और उसके कुछ सहयोगियों ने कीटनाशक दवाई छिड़क कर उनकी गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया पीड़ित किसान राधेश्याम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी जमीन पर कुछ समय पहले मुकदमा चल रहा था और जमीन की जुताई बुवाई करने का अधिकार उनके पास था इसी को देखते हुए लगभग ढेड महीने पहले उन्होंने अपने खेतों में गेहूं की फसल की थी जिसको श्याम सुंदर ने घास वाली स्प्रे छिड़क कर पूर्ण रूप से बर्बाद कर दिया है और गेहूं की फसल पूरी तरह नष्ट कर दी।जब पीडित किसान ने श्याम सुंदर से फसल के नष्ट करने का कारण पूछा तो श्याम सुंदर ने उन्हें गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दे दी। वहीं जब पीड़ित इस संबंध में प्रार्थना पत्र लेकर थाने पहुंचा तो वहां पर तैनात आरक्षी ने उन्हें प्रार्थना पत्र लेने से मना कर दिया और राजस्व विभाग का मामला बताकर टहला दिया।फिलहाल पीडित किसान ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
राजकुमार गुप्ता
जिला संवाददाता मथुरा