बिहारबेतिया

सक्षमता परीक्षा का विरोध करने वाले नियोजित शिक्षकों पर कड़ी करवाई करने के निर्देश

सक्षमता परीक्षा का विरोध करने वाले नियोजित शिक्षकों पर कड़ी करवाई करने के निर्देश

KK Pathak का नया आदेश देशानुसार उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि विभिन्न सूचना माध्यमों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नियोजित शिक्षकों द्वारा सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करने एवं दिनांक-13.02.2024 को विधान सभा के समक्ष प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 13.02.2024 (मंगलवार) तिथि को विद्यालय खुला हुआ है। ऐसी स्थिति में शिक्षकों के विद्यालय छोड़कर ऐसे धरना प्रदर्शनों में शामिल होने से यह स्पष्ट होगा कि उनके द्वारा विद्यालयों में शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है।

2. यदि आपके जिले में नियोजित शिक्षकों द्वारा किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा

जाता है तो उसे IPC की धारा-141 के तहत “Unlawful Assembly मानते हुए, तदनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए। साथ ही, IPC की धारा-186/धारा-187 एवं अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की भी कृपा की जाए।

3. यह भी अनुरोध है कि वैसे धरना-प्रदर्शन में शामिल होने वाले शिक्षकों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय नियमावली में विहित प्रावधान के आलोक में कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई भी प्रारम्भ की जाए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!