
जनसुराज विस्तार अभियान के दौरान लोगों ने कहा नीतीश कुमार और मोदी जी ठगने का काम किया है
समस्तीपुर जिला के
समस्तीपुर विधानसभा के धूरलख पंचायत के राजा शैलेश महाराज मन्दिर के प्रांगण मे जनसुराज विस्तार अभियान चलाया गया जिसमे सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया जिसमे राहुल कुमार कुशवाहा ने कहा की प्रशांत किशोर ने जो पांच वादे किए हैं हमारी सरकार बनती है सबसे पहले शिक्षा पर काम होगी इसी तरह जो भी वादे किए गए हैं सब एक एक करके सभी काम किया जाएगा जनता को कभी शिकायत का मौका नही देंगे प्रशांत किशोर ने ये कहा है की हम जिसको भी टिकट वो उसी विधानसभा के होंगे पढ़े लिखे लोग होंगे राहुल कुमार कुशवाहा ने ये भी कहा की अब नीतीश कुमार की दिमागी हालात ठीक नही है अब उनको आराम करने का समय आ गया है साथ मे शांभवी चौधरी को भी कहा की ओ कहती है की हम समस्तीपुर की बेटी हैं वो साबित करे की समस्तीपुर मे कहां पर उनका घर है अगर आज समस्तीपुर की सांसद बनी है तो अपने बाबू जी के नाम पर और चिराग़ पासवान की वजह से अगर चिराग़ पासवान टिकट नही देते तो आज कोई नही जानता लेकिन बड़ी अजीब सी लहर है की सांसद महोदया का कहना है की हम सांसद बन कर आए तब लोग समस्तीपुर को जानने लगे ये उनका भ्रम है
बाईट=राहुल कुमार कुशवाहा