मध्यप्रदेशसिंगरौली

सिंगरौली में बलुआ (फरसी) से नृशंस हत्या करने वाले आरोपी ओझा को चितरंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिंगरौली में बलुआ (फरसी) से नृशंस हत्या करने वाले आरोपी ओझा को चितरंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार

झाड़ फूंक करने वाला मृतक का समधी ही निकला निर्मम हत्या का आरोपी

भूपेंद्र कुमार विश्वकर्मा,वन्दे भारत लाइव न्यूज सिंगरौली।।

चितरंगी पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक दिनांक 04/02/2024 को करीब 12.30 बजे चितरंगी पुलिस को सूचना मिली कि मृतक रामचन्द्र पनिका का शव ग्राम सूदा मे महुआ के पेड़ के नीचे पड़ा हुआ है। जिसे गुल्लू उर्फ सोखा पनिका निवासी गर्दी थाना जुगैल अपने साथ ले गया था। जहाँ पर बलूआ (फर्सा) से गला काटकर हत्या कर दिया है। जिसका सिर धड़ से अलग है। हत्या की सूचना पर एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन,थाना प्रभारी चितरंगी निरीक्षक एस.एम.पटेल दलबल के साथ घटनास्थल ग्राम सूदा पहुचें। जहाँ पर मृतक रामचन्द्र पनिका का सिर धड़ से अलग पाया गया एवं धड़ अवधे पड़ा हुआ था। घटना के निरीक्षण पर प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा था कि किसी व्यक्ति ने धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दिया है। घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों की दी गयी। मौके पर ही देहाती मर्ग नालसी एवं अपराध नालसी लिया गया। नालसी लेख की गयी। जिसमे फरियादिया मृतक की बहन पार्वती ने रिपोर्ट लिखायी कि मृतक रामचन्द्र पनिका का समधी गर्दी का रहने वाला है। जिसका नाम गुल्लू पनिका उर्फ सोखा पनिका उर्फ हरिनारायण पनिका है। जिसने दिनांक 04/02/2024 के लगभग 12.00 बजे बसंत पनिका के यहाँ बैठकर मेरे भाई रामचन्द्र पनिका के साथ दारू पीये एवं इनकी आपस में बातचीत हुई। इसके बाद गुल्लू पनिका उर्फ सोखा पनिका उर्फ हरिनारायण पनिका पूजा पाठ एवं हवन करने के बहाने घर से लगभग 500 मीटर दूर महुआ के पेड़ के नीचे ले गया। जहाँ पर गुल्लू पनिका उर्फ सोखा पनिका उर्फ हरिनारायण पनिका ने बलुआ (फर्सा) से गर्दन में मारकर हत्या कर दिया है। आरोपी गुल्लू पनिका की गिरफ्तारी हेतु तत्काल थाना प्रभारी चितरंगी के नेतृत्व में टीम रवाना हुई। जिसे सोमवार दिनांक 05/02/2024 को उसके गाँव गर्दी थाना जुगैल जिला सोनभद्र (उ.प्र) से हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गयी। आरोपी गुल्लू ने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि रामचन्द्र पनिका के यहाँ मेरे भाई की लड़की गुड्डी व्याही हुई है। जिसे रामचन्द्र पनिका आये दिन परेशान करता था। उसको जमीन का हिस्सा नही दिया। पानी भरने एवं पूजा पाठ करने से मना करता था। आये दिन गाली गलौज करता था। रामचन्द्र पनिका के हरकतो से आरोपी की भतीजी गुड्डी पनिका परेशान रहती थी। तब मैंने रामचन्द्र पनिका को मारने का प्लान बनाया एवं रामचन्द्र पनिका पूजा पाठ करते समय ही शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था। रामचन्द्र पनिका जैसे ही आग में घी डालने के लिये झूका वैसे ही मै बलुआ (फर्सा) से उसके गर्दन में मारकर हत्या कर दिया। मैंने रामचन्द्र पनिका के गर्दन मे दो बलुआ (फर्सा) मारा था। जिससे गर्दन से सिर अलग हो गया। आरोपी गुल्लू पनिका उर्फ सोखा पनिका उर्फ हरिनारायण पनिका की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगा बलुआ (फर्सा) घटना स्थल के पास से जप्त किया गया है। तत्पश्यात आरोपी गुल्लू पनिका उर्फ सोखा पनिका उर्फ हरिनारायण पनिका गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जावेगा।।

गिरफ्तारी/कार्यवाही मे सराहनीय योगदान-

उक्त हत्यारोपी की गिरफ्तारी मे निरी.एस. एम.पटेल,सउनि मोहन पनाडिया, प्र.आर. 253 रामकृष्ण, महिला प्र.आर.59 शकुंतला यादव,आर.647 भैया लाल यादव, आर.99 बीर कुमार, आर.112 मुकेश पांडे, आर. 458 राकेश यादव का सराहनीय योगदान रहा।।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!