उत्तर प्रदेशबहराइच

कैंसर पीड़ित हनीफ को खुशी फाउण्डेशन के पदाधिकारीयों ने सौंपी सहायता राशि

फाउण्डेशन की संस्थापिका व प्रबन्धक शाजिया खान ने बताया

बहराइच। खुशी फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद मुकीद व प्रदेश संयुक्त सचिव मोहम्मद राउफ उर्फ पन्नू के निर्देश पर संस्था की प्रबन्धक शाजिया खान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदिल अंसारी सहित लखनऊ टीम आज दिनांक 12.3.2025 को कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, सी०जी० सिटी सुल्तानपुर रोड लखनऊ पहुंच कर जनपद गोंडा के विधानसभा कटरा बाजार क्षेत्र अंतर्गत रामापुर गांव निवासी कैंसर से पीड़ित हनीफ को 11 हजार नगद सहायता राशि सौंपी गई।

फाउण्डेशन की संस्थापिका व प्रबन्धक शाजिया खान ने बताया कि मंगलवार को गोंडा जिलें के क्षेत्र अंतर्गत रामापुर गांव निवासी हनीफ जो कैंसर से पीड़ित है इसकी जानकारी खुशी फाउण्डेशन के वरिष्ठ पदाधिकारीयों को हुई तो उन्होंने आपसी सहयोग से इलाज के लिए नगद राशि सौपी गई ऐसे में समाज के सभी लोगों को आगे आना चाहिए।

इस मौके पर प्रदेश महासचिव डॉक्टर सैयद सरवर हुसैन नकवी साहब, जिला उपाध्यक्ष लखनऊ अलाउद्दीन खान, जिला महासचिव बहराइच इस्लामुद्दीन, मंडल उपाध्यक्ष गोंडा मोहम्मद शकील, प्रदेश प्रभारी नसीफ अहमद, जिला उपाध्यक्ष गोंडा निजामुद्दीन भाई, सफीक अहमद जिला उपाध्यक्ष बहराइच, अकरम अली जिला उपाध्यक्ष बस्ती, सहयोगी हैदर अली चच्चा कुर्ला मुंबई, जिला मीडिया प्रभारी बहराइच सुभान रजा, जिला महासचिव लखनऊ आजाद अली, मंडल मीडिया प्रभारी गोंडा वकील अहमद, प्रदेश मीडिया प्रभारी आसिफ सिद्दीकी पत्रकार आदि लोगों का सहयोग रहा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!