*राजस्व विभाग की कर्मचारियों का नया कारनामा अपनों पर रहम गैरों पर सितम*
*जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच के उपरांत फर्जी वाडे का हुआ खुलासा।*
*एक महिला कर्मचारी के ऊपर 419 ,420 सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत क्षेत्र में बना चर्चा का विषय*
*अभिषेक लेखपाल, कानूनगो ,रामविलास ग्राम प्रधान आदि सुसंगत धारा में मुकदमा न पंजीकृत होना जनता में दिखाई नाराजगी*
अम्बेडकर नगर।
नसीराबाद में करोड़ों की जमीन में फर्जी वाला को लेकर पूजा चौरसिया के ऊपर कार्यवाई होने से क्षेत्र में सनसनी फैली। जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच के उपरांत फर्जी वाडे का हुआ खुलासा
ग्राम सचिव पर एफआईआर व लेखपाल को किया गया निलंबन ही किया गया ऐसी कार्यवाही से जनता में नाराजगी भी दिख रही है नाराजगी इस बात की है की वहीं पर एक महिला कर्मचारी पर 419, 420 के सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दिया गया जबकि लोगों का कहना है की सबसे अहम भूमिका अभिषेक लेखपाल का है जबकि इनका कार्यकाल देखा जाए तो हमेशा जमीनी विवादों से घिरे रहे । जनता कह रही है। इस फर्जी वाले करोड़ों की जमीन में अभिषेक लेखपाल राम वेलास ग्राम प्रधान कानूनगो , तहसीलदार आदि लोग सन्लिप्त है जनता नाम न छापने के शर्त पर बताया कि उन लोग के ऊपर भी सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होना चाहिए था लेकिन एक महिला कर्मचारी पर कार्यवाही करके इतित्री ले लिया गया। फिलहाल देखा जाए तो जिला अधिकारी अविनाश सिंह ने इस फर्जीवाड़े मामले को को संज्ञान में लेते हुए। जो कार्यवाही अधीनस्थ अधिकारियों ने की है उसे बात को लेकर जिलाधिकारी अविनाश सिंह का सराहना भी जनता कर रही है। लेकिन इस कार्यवाही से वहीं पर जनता आहत भी है। की सोशल मीडिया पर यह खबर चलाई गई कि अभिषेक लेखपाल के द्वारा एक फर्जी लेटर वायरल करके मोटी रकम वसूलने के फिराक में थे लेकिन कार्रवाई सिफर ही नजर आया । फिलहाल देखना यह होगा कि आगे की कार्रवाई में और लोगों के ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होगा या नहीं इस पर हमारी नजर बनी रहेगी।
*यह कहावत सही होगा अपनों के रहन गैरों पर सितम या कहावत बुजुर्गों ने ही कहा है*
*अभिषेक लेखपाल और राम वेलास, ग्राम प्रधान कानूनगो , आदि लोगों के गर्दन पर लटकी तलवार।*