ब्यावरा रोड पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और चला नपा का चाबुक ब्यावरा नपा सीएमओ रईस खान ने अमले के साथ भोपाल बायपास पर सर्विस लेन पर चाय नाश्ते की दुकानदार का का सामान जब्त किया है।सर्विस रोड पर रखे और सामान को जब्त करने के लिए अमला बढ़ा तो दुकानदार ने आकर सीएमओ से कहा, यह सर्विस रोड हमारी जमीन पर बना है। हमारी जमीन का मुआवजा नहीं मिला है। इससे आप सामान नहीं उठा सकते। दुकानदार ने अपने कर्मचारियों से भी कहा कि सामान सर्विस रोड पर ही रखा रहने दो। इससे नपा का अमला लौट गया।एसडीएम गीतांजलि शर्मा ने नपा सीएमओ रईस खान से कहा भोपाल बायपास पर सर्विस रोड पर नाश्ते की दुकान का सामान रखा हुआ है। सामान जब्त कर सर्विस रोड साफ कराओ।सीएमओ ने अमला बुलाकर कार्रवाई शुरू की। उन्होंने सर्विस रोड के त्रिकोण डिवाइडर पर लगाए गए सामान को जब्त कर लिया
ब्रेकिंग न्यूज़ (राजगढ़) इकलेरा पत्रकार आशिक मंसूरी खास खबर