
बड़ोद में नलों से फिर गंदा पानी
वार्ड वासियों में आक्रोश परिषद से स्थाई समाधान की मांग
बड़ोद नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में एक बार फिर नलों से गंदा और बदबूदार पानी आने से हड़कंप मच गया है
वार्ड क्रमांक 3 सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह से ही दूषित पानी की शिकायत सामने आई जिससे आमजन में भारी आक्रोश देखा गया है।
वार्ड वासियों का कहना है कि नलों से आ रहा पानी न केवल मत मिला है बल्कि उसमें तेज दुर्गंध भी है l
इस पानी का उपयोग पीने तो दूर घरेलू कामों में भी नहीं किया जा सकता लोगों को मजबूरन निजी साधनों से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है l
आए दिन पाइपलाइन लीकेज होने और नालियों का गंदा पानी लाइन में मिल जाने से ऐसी स्थिति बनती है लेकिन नगर परिषद द्वारा इसका स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है l
इंदौर में हाल ही में दूषित जल आपूर्ति से फैली बीमारी और लोगों की मौत की घटना का हवाला देते हुए वार्ड पार्षद सुंदर जैन और रवि राजपूत ने कहा है कि इसके बावजूद बड़ोद
प्रशासन कोई सबक नहीं ले रहा है उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो नगर में भी संक्रमण
फैलने का खतरा बना हुआ है l
आक्रोशित नागरिकों ने नगर परिषद से मांग की है कि तुरंत जल आपूर्ति बंद कर पाइप लाइनों की जांच करवाई जाए साथ ही नालियों से गुजर रही लाइनों को हटाया जाए और
स्वच्छ पानी की विकल्प व्यवस्था की जाए कुछ वार्ड वासियों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो भी नगर परिषद कार्यालय का घेराव करेंगे l
इस संबंध में नगर परिषद
अधिकारी आप नगर का कहना है की शिकायत मिलने पर टीम भेज कर जांच करवाई जाएगी और समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाएगा l
गंदे पानी की समस्या को लेकर नवागत सीएमओ कुशाल सिंह डोडवे से बात करने पर उन्होंने
बताया की अभी में परिसर पहुंचा हु उसके समस्या को देखकर निराकरण करवा दिया जाएगा l












