pilibhitउत्तर प्रदेश

भगवामय हुई पीलीभीत की सड़कें: ‘विराट हिंदू सम्मेलन’ के शंखनाद पर उमड़ा युवाओं का सैलाब

रिपोर्टर अमित दीक्षित पीलीभीत उत्तर प्रदेश

 

 

पीलीभीत। जनपद में आगामी 18 जनवरी को आयोजित होने जा रहे ऐतिहासिक ‘विराट हिंदू सम्मेलन’ का शंखनाद हो चुका है। बुधवार को इसकी पूर्व बेला पर आयोजित भव्य जन जागरण बाइक रैली ने शहर को भक्ति और उत्साह के रंग में सराबोर कर दिया। हजारों की संख्या में उमड़े सनातनी युवाओं और श्रद्धालुओं ने भगवा ध्वज लहराते हुए एकता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का संदेश दिया।

गगनभेदी जयघोष के साथ गांधी स्टेडियम से हुआ शुभारंभ

जन जागरण रैली का विधिवत शुभारंभ नगर के गांधी स्टेडियम से हुआ। यहाँ केसरिया साफा बांधे हजारों मोटरसाइकिल सवारों का हुजूम जब गगनभेदी जयघोष के साथ रवाना हुआ, तो पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। रैली सुनगढ़ी थाना, काला मंदिर, जाटों वाला चौराहा, बरेली गेट, ड्रमंडगंज चौराहा, मुख्य बाजार, चावला चौराहा, गैस चौराहा, मोहल्ला नखासा और देशनगर जैसे प्रमुख मार्गों से गुजरी। मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया गया।

हनुमान चालीसा के पाठ के साथ समापन

रैली का समापन माता यशवंतरी देवी मंदिर पर हुआ, जहाँ सभी सनातनी बंधुओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर ‘जय श्री राम’ के उद्घोष से गुंजायमान रहा। कार्यकर्ताओं ने न केवल रैली निकाली, बल्कि घर-घर जाकर आमंत्रण पत्रक वितरित किए और हिंदू समाज से 18 जनवरी के महाकुंभ में शामिल होने का आह्वान किया।

संगठन शक्ति का दिखा अद्भुत संगम

इस भव्य आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और विभिन्न हिंदू संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य रूप से:

विभाग संघचालक: ओमप्रकाश

सहविभाग प्रचारक: अमित कुमार

जिला प्रचारक: दुष्यंत

नगर प्रचारक: कुलदीप

नगर कार्यवाह: डालचंद

नगर संघचालक: प्रदीप नवरंग

साथ ही स्वतंत्र देवल, अरविंद कुमार, रामानुज अवस्थी, नरेश वर्मा, जगदीश सक्सेना, वीर पाल, वीरेंद्र पटेल, गौरव कुमार, केशव वैश्य सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक और सनातनी बंधु मौजूद रहे।

18 जनवरी को होगा चेतना का महाकुंभ

आयोजकों ने बताया कि इस सफल बाइक रैली ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 18 जनवरी का ‘विराट हिंदू सम्मेलन’ केवल एक कार्यक्रम मात्र नहीं है, बल्कि यह हिंदू समाज की जागृत चेतना और संगठन शक्ति का भव्य उत्सव होगा। इस सम्मेलन को लेकर जिले भर के हिंदुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!