
कुशीनगर | 06 जनवरी 2026 विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2026) के अंतर्गत जनपद कुशीनगर की ड्राफ्ट मतदाता सूची 06 जनवरी 2026 को प्रकाशित कर दी गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी इस सूची में मतदाता अपने नाम की जांच ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कर सकते हैं।
मतदाता सूची देखने के लिए kushinagar.nic.in पर जाकर Election Panel पर क्लिक किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त ड्राफ्ट सूची संबंधित BLO, ERO कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय, कुशीनगर में भी उपलब्ध कराई गई है।
मतदाता अपना नाम ceouttarpradesh.nic.in पर जाकर EPIC नंबर के माध्यम से जांच सकते हैं। इसके अलावा वैकल्पिक पोर्टल electoralsearch.eci.gov.in पर भी नाम खोजने की सुविधा उपलब्ध है।
ड्राफ्ट मतदाता सूची में नाम न होने या किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर दावे-आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर दिया गया है। इसके लिए—
नाम जोड़ने हेतु – फॉर्म 6
नाम विलोपन हेतु – फॉर्म 7
संशोधन/स्थान परिवर्तन हेतु – फॉर्म 8
NRI मतदाताओं हेतु – फॉर्म 6A
निर्वाचन प्रशासन ने सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते ड्राफ्ट मतदाता सूची की जांच कर लें और आवश्यक सुधार के लिए संबंधित ERO/BLO से संपर्क कर दावे-आपत्तियां दर्ज कराएं, ताकि अंतिम मतदाता सूची त्रुटिरहित तैयार की जा सके।









