ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न

  1. कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक संपन्
    डिंडौरी : 30 दिसंबर, 2025
    कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित स्व-सहायता समूहों की दीदियों एवं अन्य युवा-युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से शहद प्रसंस्करण इकाई की स्थापना पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
    कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं की आय में वृद्धि करना, प्राकृतिक संसाधनों का समुचित उपयोग, आजीविका के लिए होने वाले पलायन को रोकना तथा स्थानीय स्तर पर एक सशक्त ब्रांड विकसित करना है। यह मॉडल जिले के विभिन्न विकासखंडों में मौसम एवं भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप चरणबद्ध रूप से विस्तार किया जाएगा।
    बैठक में श्री हरीश, मोबेलाइजर आकांक्षी ब्लॉक करंजिया ने बताया कि विकासखंडों में मधुमक्खी पालन इकाइयों के माध्यम से महिला दीदियों को प्रशिक्षण एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर मधुमक्खी पालन से अच्छी आय अर्जित की जा सकती है। वहीं श्री रोशन निराला, उद्यमी एवं मार्केटिंग विशेषज्ञ ने बताया कि बड़े महानगरों में शुद्ध शहद की उपलब्धता सीमित है, जबकि डिंडौरी का वन एवं पहाड़ी क्षेत्र मधुमक्खी पालन इकाइयों की स्थापना के लिए अत्यंत अनुकूल है।
    इस अवसर पर एनआरएलएम के विकासखंड प्रबंधक बजाग, करंजिया, मेंहदवानी एवं शहपुरा द्वारा भी अपने-अपने सुझाव एवं अनुभव साझा किए गए। इसके पश्चात कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने एनआरएलएम प्रबंधकों, मोबेलाइजरों, उद्यमियों एवं सेल्समैन के साथ शहद प्रसंस्करण इकाई की लागत, लाभ, खर्च, सामग्री की उपलब्धता एवं उत्पादन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
    कलेक्टर ने सभी विकासखंड प्रबंधकों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विकासखंड से 10-10 स्व-सहायता समूहों का चयन कर समूह सदस्यों की विस्तृत जानकारी, जैसे सदस्यों की भूमिका, शिक्षा, ग्राम पंचायत, मोहल्ला/टोला, कृषि, मजदूरी, व्यवसाय, फसल चक्र एवं आय वृद्धि के साधनों से संबंधित विवरण 10 जनवरी तक संकलित कर प्रस्तुत किया जाए।
    बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिव्यांशु चौधरी, डीएफओ श्री पुनीत सोनकर, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, श्री जेठू पट्टा, श्री हरीश, श्री रोशन निराला, एनआरएलएम के ब्लॉक प्रबंधक, जनसंपर्क अधिकारी श्री चेतराम अहिरवार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!