
मुजरिया थाना क्षेत्र के तथा तहसील क्षेत्र सदर बदायूं के ग्राम पंचायत ज्योरापारवाला के मजरा बगुला नगला में दलित परिवार की जमीन को भू माफिया द्वारा अवैध कब्जा बाहुबली होने के कारण कर लिया गया था भूमि स्वामी सचिन पुत्र श्री राम निवासी बगुला नगला ने अपनी जमीन खसरा संख्या 161 के रखवा 0.0760 हेक्टर से गांव के ही दबंग भूमिया में इस पाल पुत्र वंशी लाल से अपनी जमीन का अवैध कब्जा हटवाने की गुजारिस शिकायत पत्र द्वारा उप जिलाधिकारी सदर बदायूं से की थी एसडीएम सदर बदायूं ने प्रार्थना पत्र के आधार पर हल्का लेखपाल चंद्र प्रकाश सिंह तथा मुजरिया थाना पुलिस को निर्देशित कर स्थलीय पैमाइश कर भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त करने के निर्देश दिए थे उप जिलाधिकारी के आदेशों की अभिहेलना खुल्लम-खुल्ला हल्का लेखपाल चंद्र प्रकाश सिंह ने की क्योंकि एक हफ्ता पूर्व एसडीएम सदर ने उक्त अवैध काविज जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करने के आदेश पारित किया था आज तक हल्का लेखपाल ने कोई गौर नहीं दिया शिकायत करता हल्का लेखपाल के बार-बार चक्कर लगाता रहा आखिरकार हल्का लेखपाल ने शिकायतकर्ता पीड़ित से कहा कि अच्छे नेताओं से साठ गाठ रखता हूं ऐसे आदेश रद्दी की टोकरी में पड़े रहते हैं अब शिकायतकर्ता जिला अधिकारी बदायूं की शरण में जाने को मजबूर है अब देखना है कि उक्त पीड़ित दलित की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त हल्का लेखपाल कराएगा या नहीं योगीराज की सरकार में नेताओं के बल पर कर्मचारियों के हौसले बुलंद नजर आते हैं जबकि पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं इस तरह के हलका लेखपालों का रवैया बहुत ही असुरक्षित रहता है ऐसे रवैया से गांव के किसी पीड़ित व्यक्ति को कभी भी जान माल का खतरा हो सकता है इसका जिम्मेदार हल्का लेखपाल ही माना जाएगा













