ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

नगर के आदर्श महाविद्यालय में एड्स दिवस पर व्याख्यान एवं जागरूकता कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

एड्स जैसे गंभीर बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के बताए उपाय

रिपोर्टर = भव्य जैन

झाबुआ। दिलीपसिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पी. के. उछावर के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।

 

कार्यक्रम में जिले के एनजीओ सारा सेवा संस्थान समिति के अध्यक्ष श्री जिमी निर्मल तथा जिले के एड्स काउंसलर श्री वाहिद कुरैशी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने विद्यार्थियों को HIV / एड्स जैसी गंभीर बीमारी के कारण, लक्षण, फैलाव और रोकथाम के वैज्ञानिक पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उन्हें सही दिशा में जागरूक किया गया।

 

प्राचार्य प्रो. पी. के. उछावर ने विद्यार्थियों को एड्स रोकथाम हेतु शपथ दिलाई तथा बीमारी के उन्मूलन के लिए समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प भी दिलाया।

 

कार्यक्रम में डॉ. धूल सिंह खरत, प्रो. वंदना पारकर, प्रो. अंतिमबाला डावर, प्रो. मधुबाला सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी डॉ. भूर सिंह निगवाल ने किया तथा आभार स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी पूजा बघेल द्वारा व्यक्त किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!