ताज़ा ख़बरें

ब्राह्मण बहन_ बेटियों का अपमान करने वाले आई ए एस संतोष वर्मा पर एफआईआर दर्ज हो, सर्व ब्राह्मण समाज (महिला प्रकोष्ठ)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कर्मचारियों_ अधिकारियों के एक कार्यक्रम में आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने ब्राह्मण बहन बेटियों को लेकर बेहद घटियापूर्ण और विवादास्पद बयान दिया है। जिसे लेकर स्थानीय सर्व ब्राह्मण समाज (महिला प्रकोष्ठ) जगदलपुर के पदाधिकारी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सर्व ब्राह्मण समाज (महिला प्रकोष्ठ) की अध्यक्ष श्रीमती नीलम मिश्रा ने अधिकारी के इस बयान पर ब्राह्मणों के बहन बेटियों के लिए अपमानजनक कहा है और इसे अधिकारी संतोष वर्मा की विकृत मानसिकता बताते हुए उनके ऊपर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की बात कही ।अन्यथा समाज की समस्त महिलाएं अपने अपमान का बदला लेने सड़क पर उतरकर अधिकारी संतोष वर्मा के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगी।

सचिव श्रीमती संतोष शर्मा ने कहा ऐसे विवादास्पद पढ़े लिखे अधिकारी को तत्काल उनकी नौकरी से बर्खास्त कर उन पर कानूनी कार्रवाई किया जाना चाहिए। भारत जैसे लोकतंत्र में किसी भी व्यक्ति को किसी भी धर्म, समाज की महिलाओं के ऊपर इस प्रकार अवांछित बातें करने का अधिकार नहीं है।
आई ए इस अधिकारी संतोष वर्मा के विरोध में सर्व ब्राह्मण समाज (महिला प्रकोष्ठ) के श्रीमती अंजली मिश्रा, डॉ दन्तेशवरी, पुष्पा तिवारी, पुष्पा शर्मा, बुला चक्रवर्ती, संजना शर्मा, आशा शर्मा, प्रज्ञा आचार्य, नीलिमा पाठक, सुधा अय्यर, सरिता पाण्डे, किरण साठे, पूनम त्रिपाठी, पुष्पा पाण्डेय, रश्मि द्विवेदी, प्रिया मुदलियार, भावना शुक्ला, कीर्ति दुबे, सपना दुबे, विभा पांडेय, मिनाक्षी जोशी, एवं सुश्री स्मृता दुबे, आदि ने घोर निंदा करते हुए समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!