
जिला न्यायालय खंडवा की कर्मचारी कविता पारखे ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में जीती राशि, 24–25 नवंबर को होगा प्रसारण;खंडवा न्यायालय स्टाफ में हर्ष की लहर
खण्डवा//
जिला एवं सत्र न्यायालय खंडवा में पदस्थ कर्मचारी श्रीमती कविता पारखे ने लोकप्रिय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में उल्लेखनीय राशि जीतकर पूरे न्यायालय परिवार का मान बढ़ाया है। उनके इस शानदार प्रदर्शन का प्रसारण 24 एवं 25 नवंबर को सोनी चैनल पर किया जाएगा, जिसके लिए सभी कर्मचारी उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।
कविता पारखे की प्रतिभा, आत्मविश्वास और तर्कशीलता ने शो में उन्हें सफलता दिलाई। उनके केबीसी तक पहुंचने और राशि जीतने की जानकारी सामने आने के बाद न्यायालय परिसर में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर न्यायालय के समस्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने हर्ष और गर्व व्यक्त किया। सभी ने कहा कि कविता पारखे ने न केवल जिला न्यायालय खंडवा का नाम रोशन किया है, बल्कि कर्मचारियों के मन में नई प्रेरणा भी जगाई है कि मेहनत और लगन से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।












