
त्रिलोक न्यूज़ मध्य प्रदेश सहायक प्रमुख प्रवीण कुमार दुबे 8839125553

भारतीय शूटिंग ने एक बार फिर दुनिया को अपना लोहा मनवाया है। मध्यप्रदेश के स्टार निशानेबाज और ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने काहिरा (मिस्र) में चल रही आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में रजत पदक जीता।
क्वालिफिकेशन राउंड में ऐश्वर्य ने 597-40X के धमाकेदार स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। यह भारतीय शूटिंग इतिहास में किसी खिलाड़ी का सबसे बड़ा प्रदर्शन है।
फाइनल मुकाबले में ऐश्वर्य ने 466.9 अंक हासिल किए और महज 0.2 अंक से स्वर्ण पदक से चूक गए। चीन के युकुन लियू ने 467.1 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि फ्रांस के रोमैन ऑफ्रेर 454.8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। यह ऐश्वर्य के करियर का पहला सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप रजत पदक है, जिसने उन्हें आगामी ओलंपिक के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित कर दिया है।
भारत के ही एक अन्य निशानेबाज नीरेज कुमार ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालिफिकेशन में 592 अंक बनाए और फाइनल में पांचवां स्थान हासिल किया।
24 वर्षीय ऐश्वर्य मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के प्रशिक्षु हैं। उनकी यह सफलता अकादमी की स्पोर्ट्स साइंस आधारित कोचिंग और आधुनिक प्रशिक्षण प्रणाली की प्रभावशीलता को भी दर्शाती है। राज्य के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ऐश्वर्य को बधाई देते हुए कहा कि ऐश्वर्य ने एक बार फिर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि भारत की ओलंपिक उम्मीदों को और मजबूत करेगी।












