
खरगोन त्रिलोक न्यूज़
( 📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
शारदीय नवरात्रि के चलते सैगांव तहसील के गाँव सतावड में धुमधाम से मनाया गया नवरात्रि उत्सव यहाँ पर शिवम नवदुर्गा मित्र मंडल के द्वारा कयी रंगारंग गरबा एवं नृत्य का भक्ति मय तरिके से आयोजन किया गया साथ ही सेकड़ो की संख्या में भक्तों के द्वारा पुजन अर्चन कर माता से अपने व अपने परिवार के लिए सुख सम्पन्नता की प्रार्थना की वही नवरात्रि के अंतिम दिवस माता की आरती की गई व ढोल नगाड़ो व डिजे पर माता के गीतों पर युवा मंडली के शुभम भालसे, प्रदिप भालसे, सावन वर्मा, राज पटोदे, रवि चोहान, रोशन वर्मा आदि ने जमकर झुमते नाचते हुए माता को अंतिम विदाई दी ग्राम के पास ही स्थित नदी पर माता का वित्सर्जन किया गया एवं शिवम नवदुर्गा मित्र मंडल द्वारा महाप्रसाद का भी वितरण किया गया