CHHATTISGARH

सफलता की कहानी प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से उपभोक्ताओं को मिल रहा दोहरा फायदा राजेश गुप्ता के घर का बिजली बिल हुआ पूरी तरह शून्य

विकास कुमार सोनी

सफलता की कहानी

प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से उपभोक्ताओं को मिल रहा दोहरा फायदा

राजेश गुप्ता के घर का बिजली बिल हुआ पूरी तरह शून्य

सूरजपुर/12 सितम्बर 2025/ प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना ने आम नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 78,000 तक की सब्सिडी और राज्य सरकार की ओर से 30,000 तक का अतिरिक्त अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इससे सोलर पैनल लगाने की लागत काफी कम हो गई है और उपभोक्ताओं को बिजली बिल में भी राहत मिल रही है।
सूरजपुर के पम्पापुर निवासी श्री राजेश गुप्ता ने इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने घर की छत पर 03 किलोवाट क्षमता वाला सोलर संयंत्र स्थापित किया। उन्होंने बताया कि सोलर सिस्टम लगवाने के एक सप्ताह के भीतर ही सब्सिडी की राशि सीधे उनके बैंक खाते में आ गई। पहले उनके घर का मासिक बिजली बिल 1200 से 1500 तक आता था, लेकिन अब पिछले तीन महीनों से उनका बिल पूरी तरह शून्य है। राजेश ने बताया कि सौर ऊर्जा से उनके घर की सभी बिजली जरूरतें पूरी हो रही हैं, और अतिरिक्त बिजली ग्रिड में भेजने से उन्हें अतिरिक्त लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना को एक आर्थिक और पर्यावरणीय वरदान बताया, जो न केवल बचत दिला रही है बल्कि स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा भी दे रही है।
उन्होंने जिले के अन्य नागरिकों से भी इस योजना का लाभ उठाने की अपील की, यह कहते हुए कि यह पहल लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ दीर्घकालिक आर्थिक स्थिरता भी प्रदान करती है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!