ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

योग प्रशिक्षण से मिला स्वास्थ्य और आत्मविश्वास का संदेश

योग प्रशिक्षण से मिला स्वास्थ्य और आत्मविश्वास का संदेश

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय चंद्रविजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डिंडौरी में छात्रों एवं छात्राओं को योग का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम ऊषा) के तहत आयोजित किया गया, जो प्रतिदिन प्रातः 8:30 से 10:30 बजे तक चला। इस प्रशिक्षण के उपरांत 11 सितम्बर 2025 को प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम ही नहीं है, बल्कि यह मानसिक संतुलन और आध्यात्मिक उन्नयन का माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि बीज मंत्रों के उच्चारण से शरीर और मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से नियमित योगाभ्यास करने का आह्वान किया, जिससे वे स्वस्थ, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बन सकें। प्राचार्य ने आगे कहा कि संस्थान में कुशल प्रशिक्षकों द्वारा योग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त हुआ। इस अवसर पर पीएम ऊषा के नोडल अधिकारी डॉ. अमित बेलिया ने भी उपस्थित रहकर सभी को योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्थान प्रमुख डॉ. सुशील कुमार दुबे, नोडल अधिकारी डॉ. अमित बेलिया तथा जिला उद्यमिता विकास केंद्र के जिला समन्वयक श्री एस.के. शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजकों ने बताया कि योग का संयोजन न केवल विद्यार्थियों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाएगा, बल्कि मानसिक दृढ़ता और आत्मविश्वास भी बढ़ाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!