
संवाद दाता, राम कुमार तिवारी रायसेन।
रायसेन जिले की देवरी तहसील में 14 लाख 70 हजार से निर्मित होने वाले अस्पताल का निरीक्षण स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने समस्त नगर परिषद सदस्य एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किया। एवं निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिशा निर्देश दिए। जन सामान्य को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने आश्वासन दिया शीघ्र ही क्षेत्र वासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य लाभ नवनिर्मित अस्पताल एवं पदस्थ डॉक्टरों द्वारा इलाज का लाभ शीघ्र ही मिलेगा श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल राम जानकी मंदिर देवरी में जन सामान्य के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आए थे। राज्य मंत्री श्री पटेल द्वारा थाना प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम के कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया एवं संदेश दिया हर नागरिक कम से कम एक वृक्ष लगाए। आम नागरिकों की समस्याओं को सुनकर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए समस्या निराकरण के दौरान शनि मंदिर रोड पर शीघ्र प्रकाश व्यवस्था के लिए अस्वस्थ किया।