
*गणेश तलाब क्षेत्र में राजस्व वसूली हेतु राजस्व विभाग की सख्त कार्रवाई*
*11 लाख रुपये की कुल वसूली, बकायादारों पर की गई कुर्की की कार्रवाई*
खण्डवा//
नगर निगम खंडवा के उपायुक्त श्री एस. आर. सिटोले के नेतृत्व में एवं राजस्व अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत के मार्गदर्शन में नगर निगम की राजस्व टीम द्वारा गणेश तलाब क्षेत्र में कर वसूली अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत कर बकायादारों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई।
राजस्व टीम द्वारा किए गए निरीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान दो दुकानों द्वारा कर जमा न करने पर कुर्की की कार्रवाई की गई। साथ ही, एक बकायादार की बाइक को जब्त किया गया, जिसे बाद में कर राशि जमा करने पर वापस कर दिया गया।
एक अन्य करदाता की संपत्ति का दोबारा मापन करने पर उसका संपत्तिकर मूल्य में वृद्धि पाई गई, जिससे संबंधित कर की राशि में वृद्धि की गई और उसी अनुसार वसूली की गई।
आज की कार्रवाई में कुल ₹11 लाख की राजस्व वसूली की गई, जिसमें से केवल संपत्तिकर के अंतर्गत ₹6,71,000 की वसूली की गई।
यह कार्रवाई करदाताओं में जिम्मेदारी एवं अनुशासन की भावना जाग्रत करने हेतु की गई, जिससे समय पर कर भुगतान को बढ़ावा मिल सके।
कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग से श्री हरीश दुबे, श्री अभिषेक तिवारी सहित पूरी टीम उपस्थित रही, जिन्होंने नियमानुसार सभी आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की।
नगर निगम खंडवा द्वारा यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि बकायादारों के विरुद्ध इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। नागरिकों से अपील की जाती है कि वे अपने कर समय पर जमा कर नगर के विकास में सहयोग करें।