CHHATTISGARHमहासमुंद

विश्वकर्मा मज़दूर पेंटर संघ के सम्मेलन में सम्मिलित हुए- प्रखर

महासमुंद/सरायपाली : सराईपाली नगर में मज़दूर पेंटर प्लम्बर साथीयो की विधानसभा स्तरीय बैठक आहूत की गई जिसमे मुख्यअतिथि के रूप में संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल सम्मिलित हुए श्री अग्रवाल द्वारा सभी साथियों को छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई जिसके तहत प्रखर ने श्रम कार्ड से होने वाले फ़ायदे के बारे में उपस्थित लोगो को अवगत कराया एवं सभी उपस्थित श्रमवीरो से आग्रह किया कि वे अपने हितों को समझे एवं समाज के सभी व्यापारिक वर्गों से मिल कर अपना एवं समाज का सामाजिक आर्थिक विकास में योगदान प्रदान करे ,कार्यक्रम में महसमुंद,पिथौरा,सराईपाली, बसना से मज़दूर संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय अग्रवाल ,कमल अग्रवाल,तुषार सेन,विजय नाग,प्रखर शर्मा ,अभिनय शाह,अमरुराम साहू, अमरदास बघेल,धनेश निषाद, चोवाराम साहू, किसान लाल, साहू, विनोद साहू, खुमान धीवर,राधेश्याम धीवर, श्यामलाल धीवर, मानसिग ठाकुर, भूपेंद्र सिन्हा, गुलशन कुमार ठाकुर एवं अचल के मज़दूर साथी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!