खरगोनमध्यप्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया सामूहिक योग कार्यक्रम

राजसभा सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी और विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया सामूहिक योग कार्यक्रम

 

 राज्यसभा सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी और विधायक श्री बाल कृष्ण पाटीदार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

 

 जिला मुख्यालय पर करीब 1500 लोगों ने किया एक साथ योगाभ्यास

 

 पर्यटन नगरी महेश्वर के अहिल्या घाट पर हुआ सामूहिक योग दिवस क आयोजन

 

 

 📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिलेभर में योग दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस वर्ष एक पृथ्वी–एक स्वास्थ्य के लिए योग” की थीम को आत्मसात करते हुए जिले के विभिन्न स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने योग के महत्व को समझते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया। शासन स्तर से जारी योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का संबोधन व योगासनों का लाइव प्रसारण के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें करीब 1500 लोगों ने सहभागिता की। मार्गदर्शन के लिए योग टीम भी बनाई गई। मुख्य कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी एवं क्षेत्रीय विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ ही इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री बाबूलाल महाजन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, उपाध्यक्ष श्री भोलू कर्मा, जिला अध्यक्ष श्रीमती नंदा ब्राह्मणे, निमाड़ रेंज के डीआईजी श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, एसडीएम श्री बीएस कलेश, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिकों ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर सामूहिक योगाभ्यास किया।

 

     अनाज मंडी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. सोलंकी ने अपने संबोधन में कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। योग जीवन में बहुत जरूरी है और निरोगी काया के लिए और मन की शांति के लिए योग को अपनाया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि योग भारत की देन है जो आज पूरी दुनिया विश्व योग दिवस मना रही है सांसद डॉ. सोलंकी ने मध्य प्रदेश के सभी भाइयों और बहनों, विद्यार्थी बेटे और बेटियों से आग्रह किया कि जीवन में प्रतिदिन योग करें और अपने शरीर को निरोगी बनाकर रखें। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ सोलंकी ने कहा कि योग मानव के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है। सभी सदगुणों को जोडने का कार्य योग के माध्यम से ही किया जाता है। योग को करने के लिए हम सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता है। योग शरीर मन, बुद्धि व आत्मा को सकारात्मकता प्रदान करता है।

 

विधायक श्री पाटीदार ने विश्व योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। अर्थात अच्छा स्वस्थ्य स्वास्थ्य ईश्वरीय वरदान के समान है। दुनिया के सभी लोगों ने योग के रूप में हमारे देश की सांस्कृतिक विरासत का लोहा भी माना है। योग हमारे देश के ऋषि मुनियों की अनुपम सौगात है। नियमित योगाभ्यास स्वस्थ्य रहने का सशक्त माध्यम है। विधायक श्री पाटीदार ने योग को दैनिक जीवन में शामिल करने की अपील करते हुए कहा कि यह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है। आज का दिन पूरे देश के लिए बड़ा गौरव का दिन है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी जो विधा है वैदिक विद्या यह योग और प्राणायाम है। योग हमारी परंपरा और वैदिक ज्ञान का एक हिस्सा है। योग और प्राणायाम के अनेको लाभ है। जिसे लोग अनुभव भी कर रहे हैं और उसी का कारण आज दिनों दिन ज्यादा से ज्यादा लोग इस विधा से जुड़ रहे हैं और लाभान्वित हो रहे हैं। इस दौरान विधायक श्री पाटीदार ने सभी से कहा कि निरंतर योग करते रहे और निरंतर योग कराते रहे।

 

      पर्यटन नगरी महेश्वर के ऐतिहासिक अहिल्या घाट सहित जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में भी सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योग के लाभों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर वक्ताओं ने योग को भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने नागरिकों से नियमित रूप से योग को अपने जीवन में अपनाने की अपील की। इस दौरान योग प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की विधियाँ सिखाई गईं।

 

      जिला योग प्रभारी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि सामुहिक योग कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक जगदीश कर्मा, प्रदीप बडोले, पुरूषोत्तम चौहान, धमेन्द्र गुप्ता, प्रेमचंद पाटीदार, राजेश वर्मा, लछीराम इंगले, गिरधारी बिरले, राजेश जोशी, पंकज नामदेव, सुषमा बर्वे, राजश्री सोनी, प्रितिबाला गुप्ता, पद्मसिंह आदि ने योग मार्गदर्शन किया। इसके लिए प्रमुख मंच के अलावा सबके बीच में भी छोटे मंच लगाए गए थे। जिससे योगाचार्यों ने मार्गदर्शन किया। यह योग प्रशिक्षक विभिन्न संस्थानों में लंबे समय से नियमित योग का प्रशिक्षण भी दे रहे थे।

      कृषि उपज मंडी में आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में नगर पालिका सीएमओ सुश्री कमला कोल, जिला आयुष अधिकारी डॉ वासुदेव असलकर, सब रजिस्टार रामगोपाल अस्के, राजस्व अधिकारी महेश वर्मा, समाजसेवी रणजीत डंडीर, परसराम चौहान, विजय मोरे, सीएमएचओ डॉ अमरसिंह चौहान, प्राचार्य मुकेश खेडे, प्राचार्य दीपक कानूनगो, प्राचार्य पीएन शर्मा, योजना अधिकारी छतरसिंह मंडलोई, जनजातीय कार्यविभाग जिला क्रीडा प्रभारी अश्विन गुप्ता, कोच योगेश वाघ, शिक्षा विभाग विधि विभाग के आफताब खान, एपीसी अलकेश राठौड, माशि सचिन मोरे, खेल एवं युवक कल्याण समन्वयक जितेन्द्र हिरवे, रितेष जोशी, भूरेसिंह डावर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन क्रिडा निरीक्षक हबीबबेग मिर्जा ने किया आभार जिला शिक्षा अधिकारी श्री कानुडे ने माना।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!