
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी – लोकमाता देवी अहिल्या बाई की 300 जयंती के अवसर पर आज जिला मुख्यालय स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बस स्टैंड स्थित नगर निगम ऑडिटोरियम में सायं 6 बजे से आयोजित होगा।
इस विशेष अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सुन्दर नृत्य,नाट्य एवं संगीत,प्रदर्शनी के साथ हर्षोल्लास से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
प्रभारी आयुक्त श्री शैलेश गुप्ता द्वारा आदेश जारी करते हुए कार्यक्रम में नगर निगम से संबंधित संपूर्ण व्यवस्थाओं को समय सीमा में पूर्ण किए जाने के हेतु अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौंपे हैं।