पत्रकार एसोसिएशन इकाई बिलग्राम का गठन हुआ जिसकी कमान कमरूल खान को सौंपी
*हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की बिलग्राम इकाई का भव्य गठन, कमरुल खान को मिली अध्यक्ष की कमान* बिलग्राम, हरदोई: पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ते हुए हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की बिलग्राम तहसील इकाई का गठन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। बिलग्राम के ऊपर कोट बीआरसी केंद्र के सभागार में आयोजित इस ऐतिहासिक समारोह में जिला अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा और महामंत्री अरविंद तिवारी की गरिमामय उपस्थिति में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से पत्रकार कमरुल खान को तहसील अध्यक्ष के रूप में चुना गया, जिसे उपस्थित सभी पत्रकारों और गणमान्य व्यक्तियों ने जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप यादव को वरिष्ठ संयोजक, आरिफ नवाब को संयोजक और धर्मेंद्र यादव को संरक्षक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यकारिणी को और मजबूत करते हुए सैफ अली जाफरी को महामंत्री, अजयराज त्रिवेदी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शुभम दीक्षित को उपाध्यक्ष और फारुक कुरैशी को कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। साथ ही अतुल द्विवेदी, शब्बीर अहमद और रिज़वान अंसारी को संगठन मंत्री, जबकि नफीस अहमद और हरीकृष्ण वीरू को वरिष्ठ मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई। मोहम्मद इस्लाम, विवेक चतुर्वेदी, नेहाल शमसुद्दीन, अमित कुमार और तारिक अहमद को भी विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए। इसके अतिरिक्त, चांदबाबू, संतोष प्रजापति, अंबेश तिवारी और सार्थम मिश्रा को कार्यकारिणी के सक्रिय सदस्य के रूप में शामिल किया गया। एडवोकेट अरविंद मोर्य को सलाहकार की भूमिका के लिए चुना गया, जो संगठन को कानूनी और नीतिगत मामलों में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार आरिफ नवाब और धर्मेंद्र यादव ने निष्पक्ष, स्वच्छ और जवाबदेह पत्रकारिता के लिए प्रेरणादायक सुझाव साझा किए। उन्होंने युवा पत्रकारों को नैतिकता और साहस के साथ समाज की सच्चाई को उजागर करने की सलाह दी। जिला अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा, "इमानदारी से पत्रकारिता करना एक कठिन रास्ता हो सकता है, लेकिन यह असंभव नहीं है। जो लोग चुनौतियों का डटकर सामना करते हैं, वही समाज में सच्ची पहचान बनाते हैं। टुच्ची और सनसनीखेज पत्रकारिता से बचें, क्योंकि यह न केवल पेशे की गरिमा को ठेस पहुंचाती है, बल्कि समाज का विश्वास भी कम करती है। हरदोई पत्रकार एसोसिएशन अपने सभी सदस्यों के साथ हर परिस्थिति में मजबूती से खड़ी है।" इस समारोह में जिले के अन्य वरिष्ठ पत्रकारों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की, जिनमें सौरभ त्रिपाठी, पुलकित शर्मा और विराट सिंह प्रमुख रहे। आयोजन के दौरान उपस्थित लोगों ने नई कार्यकारिणी के प्रति विश्वास जताया और इसे क्षेत्र में पत्रकारिता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। यह आयोजन न केवल बिलग्राम में पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नई शुरुआत का प्रतीक बना, बल्कि इसने सामाजिक मुद्दों को उठाने और जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए पत्रकारों के बीच एकता और समर्पण को भी दर्शाया। नई कार्यकारिणी ने संकल्प लिया कि वे निष्पक्षता, सत्यनिष्ठा और समाजसेवा के मूल्यों को बनाए रखते हुए क्षेत्र के विकास और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे। यह गठन बिलग्राम और आसपास के क्षेत्रों में पत्रकारिता के लिए एक मजबूत नींव रखने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
*कांवड़ यात्रा सुरक्षा, बाबा महाकाल की सवारी व्यवस्था एवं नशा मुक्ति अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा समन्वय बैठक आयोजित
4 hours ago
🎯 इंदौर। गर्मी उमस से परेशान हुए लोग। दिन भर रही धूप और तपन
4 hours ago
माननीय मुख्यमंत्री जी ने आज उज्जैन में श्री 108 महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया
4 hours ago
*ब्रेकिंग न्यूज़ सरोजनी नगर लखनऊ
4 hours ago
एमएलए शंकर घोष ने हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन पर आरोप खेले।
4 hours ago
🌴 मुख्यमंत्री जा रहे हैं दुबई और स्पेन की यात्रा
4 hours ago
🌬️एयर कंडीशनर फूड आइटम होगा सस्ता.
4 hours ago
*श्रावण महोत्सव 2025 के प्रथम दिवस बडोदरा के श्री चिंतन उपाध्याय का शास्त्रीय ध्रुपद गायन,उज्जैन की संस्था पंडित विष्णु नारायण भातखंडे कला संस्थान द्वारा ताल वाद्य कचहरी,व इंदौर की संस्था कार्तिक कला अकादमी की कथक नृत्य की प्रस्तुति से शिवमयी हुआ श्रावण महोत्सव
4 hours ago
🌴टीटी नगर भोपाल ,,,थाना क्षेत्र में गार्ड ने खुद को गोली मारी
4 hours ago
मध्य प्रदेश में पीडीएस की सूची से हटाए 20 लाख नाम, अब नए हितग्राही जुड़ेंगे