
गांव पुरैनिया रामगुलाम निवासी भूपराम ने बताया कि उनका भाई विशाल मंगलवार शाम अपनी गर्भवती पत्नी सविता को बेवजह पीट रहा था। सविता ने इसकी शिकायत घर के बाहर बैठे अपने ससुर हरीश कुमार से की। बीचबचाव करने पहुंचे ससुर ने विशाल से विरोध जताया तो उसने पिता के सिर पर रॉड से हमला कर दिया। इससे हरीश गंभीर घायल हो गए। यह देख विशाल भाग गया। परिजन आननफानन हरीश कुमार को लेकर सीएचसी बीसलपुर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।