उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

Pilibhit News: बहू को बचाने पहुंचे ससुर की हत्या, बेटे ने सिर पर मारी रॉड, वारदात के बाद फरार

<img src="https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/05/man-death_9f6d09b64858e8bfd5258e21739ffb1e.jpeg" alt="पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पुरैनिया रामगुलाम में सनसनीखेज वारदात हुई। ग्रामीण की हत्या का आरोप उसके ही बेटे पर लगा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

गांव पुरैनिया रामगुलाम निवासी भूपराम ने बताया कि उनका भाई विशाल मंगलवार शाम अपनी गर्भवती पत्नी सविता को बेवजह पीट रहा था। सविता ने इसकी शिकायत घर के बाहर बैठे अपने ससुर हरीश कुमार से की। बीचबचाव करने पहुंचे ससुर ने विशाल से विरोध जताया तो उसने पिता के सिर पर रॉड से हमला कर दिया। इससे हरीश गंभीर घायल हो गए। यह देख विशाल भाग गया। परिजन आननफानन हरीश कुमार को लेकर सीएचसी बीसलपुर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!