
शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के बड़ा बाजार क्षेत्र में एक कपड़े की दुकान पर खरीदारी करने गई नाबालिग लड़की के साथ दुकानदार द्वारा कथित दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, घटना स्थल बनी दुकान को बंद कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित ‘कृष्णम क्लॉथ हाउस’ नामक दुकान का है, जो महिलाओं के परिधानों की बिक्री करता है। पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, उनकी नाबालिग पुत्री शॉपिंग के लिए उक्त दुकान पर गई थी। जब उसे नीचे के कपड़े पसंद नहीं आए तो दुकानदार ने उसे ऊपर बने हिस्से में अन्य कपड़े दिखाने के लिए कहा।
तहरीर के अनुसार, इसी दौरान दुकानदार ने गलत नीयत से नाबालिग के साथ आपत्तिजनक हरकत की। डरी-सहमी युवती किसी तरह वहां से निकलकर घर पहुंची और अपनी आपबीती परिजनों को बताई।परिजन तुरंत कोतवाली पहुंचे और पूरा मामला पुलिस को बताया। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली। साथ ही संबंधित दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद करवाया गया है।
शहर कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और मामले में हर जरूरी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।