कटनीमध्यप्रदेश

*महापौर श्रीमती सूरी ने स्थानीय पार्षद बीना संजू बैनर्जी के साथ वेंकट वार्ड से आधारकाप मार्ग की और जाने व निकलने वाली नई रोड का किया निरीक्षण*

*महापौर श्रीमती सूरी ने स्थानीय पार्षद बीना संजू बैनर्जी के साथ वेंकट वार्ड से आधारकाप मार्ग की और जाने व निकलने वाली नई रोड का किया निरीक्षण*

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

*नागरिकों के सुगम और सुरक्षित आवागमन हेतु डब्ल्यू बी एम रोड का प्रस्ताव तैयार करने उपयंत्री को दिए निर्देश*

 

कटनी – महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी के निर्देशन में नगर में विकास कार्यों के साथ साथ नागरिकों को सुगम और बेहतर यातायात की व्यवस्था मुहैया कराने के भी प्रयास किए जा रहे है।

 

इसी कड़ी में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा रविवार को मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती बीना संजू बैनर्जी एवं निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में वेंकट वार्ड स्थित आधार काप मार्ग का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

 

खिरहनी फाटक से आधारकाप तक लगभग 2 किलोमीटर की सड़क में नागरिकों के आवागमन हेतु नवीन मार्ग की संभावनाओं के चलते कराए जाने वाले मार्ग की सफाई एवं अन्य आवश्यक कार्यों का जायजा लिया गया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों की भी मौजूदगी रही।

 

क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद के दौरान बताया गया कि मार्ग न होने के कारण वार्ड के नागरिकों को असुविधा होती है साथ ही रेलवे लाइन को पार करने के दौरान अक्सर घटना घटित होने संभावना भी बनी रही है। जिस पर महापौर श्रीमती सूरी द्वारा नागरिकों के सुगम आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए सड़क निर्माण कार्य का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश क्षेत्रीय उपयंत्री शैलेन्द्र प्यासी को दिए।

 

उपयंत्री श्री प्यासी द्वारा बताया गया कि मार्ग निर्माण की प्रक्रिया के प्रयास निरंतर जारी है।जिसके तहत मार्ग के निवासियों द्वारा मार्ग निर्माण कराने हेतु सहमति भी प्रदान कर दी गई है। इस मार्ग का निर्माण हो जाने से नई बस्ती एवं खिरहनी फाटक आधारकाप के नागरिकों को आने वाले समय में आवागमन हेतु एक ओर बेहतर मार्ग उपलब्ध हो सकेगा। इस दौरान मौके पर पार्षद साथी MIC मेंबर लोक निर्माण प्रभारी डॉक्टर रमेश सोनी,सुभाष शिब्बू साहू,शकुंतला सोनी,जय नारायण निषाद,पूर्व पार्षद डब्बू रजक,उपस्थिति रही

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!