
एस.डी.एम. पंधाना ने जल संरक्षण के लिए बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश
—
खण्डवा//कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशन में वर्षा के जल को सहेजने के लिए रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग का कार्य खंडवा जिले में किया जा रहा है। इसी क्रम में एस.डी.एम. पंधाना श्री दिनेश सावले द्वारा शनिवार को वीसी के माध्यम से जल संरक्षण के लिए जनपद पंधाना के पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों की बैठक ली गई। बैठक में प्रति पंचायत 50 निजी घरों में रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग कार्य का लक्ष्य देते हुए ग्रामीणों को प्रेरित करने को कहा गया एवं तकनीकि मार्गदर्शन भी दिया गया। उन्होंने बताया कि वीसी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंधाना एवं तकनीकि टीम ने भी सहभागिता की।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद में सी. एम.ओ. एवं नगर परिषद के कर्मचारियों की बैठक लेकर वर्षा के जल को सहेजने हेतु रूफ वॉटर हारवेस्टिंग का कार्य शासकीय भवनों एवं निजी घरों में करवाने हेतु निर्देशित किया गया। नगर में वार्ड वार भ्रमण कर लोगों को प्रेरित करते हुए कार्य प्रारम्भ कराए गए।
उन्होंने बताया कि ग्राम गोराड़िया एवं मोहनपुर में रूफ वॉटर हारवेस्टिंग के प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया गया एवं ग्रामीणों से संपर्क कर रूफ वॉटर हारवेस्टिंग करवाने हेतु समझाइश दी गई।
उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री गुप्ता के निर्देशन में मॉनिटरिंग के लिए ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को 10-15 पंचायतों का नोडल अफसर बनाया गया है। प्रतिदिन ब्लॉक स्तर पर भी मॉनिटरिंग की जाएगी इसके लिए जनपद कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।