
शासकीय आदर्श आवासीय उ.मा.वि. आशापुर में प्रवेश हेतु आवेदन 15 जून तक जमा करें
खण्डवा – जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट आवासीय संस्था शासकीय आदर्श आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आशापुर, जिसमें सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम से हिन्दी माध्यम से प्रशिक्षित शिक्षकों को अध्ययन कराया जाता है। शासकीय आदर्श आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आशापुर के प्राचार्य ने बताया कि नवीन शैक्षणिक सत्र संस्था में 1 अप्रैल, 2025 से प्रारंभ हो चुका है। संस्था में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 7 से 12 तक की कक्षाओं में रिक्त सीटों पर प्रवेश ऑफलाईन के माध्यम से किए जायेंगे। रिक्त सीट को भरने हेतु जिले अथवा अन्यंत्र जिले के अनुसूचित जनजाति के छात्रों से शाला में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित हैं। आवेदन आगामी 15 जून तक प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक जमा कर सकते हैं।
संस्था प्राचार्य ने बताया कि रिक्त सीटों के विरूद्व छात्रों का चयन प्राप्तांक की वरिष्ठता सूची के आधार पर किया जावेगा। विद्यार्थियों को आवेदन के साथ आवेदन फार्म निर्धारित प्रारूप में, जन्म प्रमाण पत्र, डिजिटल जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, समग्र आईडी की फोटोकॉपी, बैंक पासबुक (स्थानीय बैंक) छात्र का स्वयं का खाता होना अनिवार्य, मूल निवासी प्रमाण पत्र, पिछली कक्षा की अंकसूची एवं पासपोर्ट साईज के 3 कलर फोटो, जनजातीय विभाग के पोर्टल एमपीटॉस प्रोफाईल पंजीयन की आई.डी. नम्बर संलग्न करना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी संबंधित संस्था से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि कक्षा 7वीं में 13 रिक्त सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जबकि कक्षा 8वी में 1, कक्षा 9वी में 2 , कक्षा 10वी में 5, कक्षा 11वी में 12 एवं 12वी में 15 रिक्ट सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं।