उज्जैनमध्यप्रदेश

बांदकपुर की बहुप्रतीक्षित मांग जागेश्वर धाम लोक बनकर तैयार होगा-संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह

बांदकपुर की बहुप्रतीक्षित मांग जागेश्वर धाम लोक बनकर तैयार होगा-संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह

===

9 मई को आयेंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव कॉरीडोर का करेंगे भूमिपूजन

==

संस्कृति राज्यमंत्री ने आमजन को साक्षी बनने के लिये किया आमंत्रित

==

 

प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने जिले के नागरिकों से कहा है 9 मई को बांदकपुर की बहुप्रतीक्षित मांग जागेश्वर धाम का लोक बनकर तैयार होगा। प्रथम चरण के काम के भूमि पूजन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बांदकपुर की धरती पर आगमन हो रहा हैं, सभी से अनुरोध है कि बड़ी से बड़ी संख्या में पधार कर जागेश्वरनाथ धाम कॉरिडोर बन रहा है, उसके भूमि पूजन के अवसर पर आप सभी लोग सादर आमंत्रित हैं, अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करें।

 

राज्यमंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह ने कहा प्रसिद्ध भजन गायिका अभिलिप्सा पांडा भी हम सब के बीच में होंगी, मुझे लगता है, कि अभिलिप्सा पांडा को भी सुनने के लिए आप सब लोग पधारे और बहुत दिव्य और भव्य जागेश्वरनाथ लोक बनने जा रहा है। जिसके हम सब लोग साक्षी बनें और आप सब लोग आए आप सबका स्वागत है, वंदन है, अभिनंदन है।

#Damoh

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!