
सिंगरौली शादी की अन्य रस्म निभाने गए लड़के पक्ष के परिवार जनों का हुआ देर रात भीषण सड़क हादसा आटो में एक दर्जन लोगों को खाली ट्रक ने मारी जोरदार ठोकर ऑटो में सवार एक दर्जन लोगों में सभी है गंभीर रूप से घायल घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस कोयल खूथ से खूटार इलाके में लड़के की शादी की रश्म निभाने गया था परिवार लौटते समय हुआ हादसा सभी घायलों को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती 2 घायलों की स्थिति नाजुक होने से हीरावती अस्पताल में कराया गया भर्ती माडा थाना क्षेत्र के रजमिलान कुलुही गांव के पास हुआ है देर रात सड़क हादसा