
सुरक्षा गार्ड एवं पर्यवेक्षक हेतु रोजगार केम्प होंगे आयोजित
खण्डवा 05 मई, 2025 – एस.एस.सी.आई द्वारा खण्डवा जिले की समस्त जनपद पंचायतों में सुरक्षा गार्ड एवं पर्यवेक्षक हेतु रोजगार केम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा द्वारा बताया गया कि रोजगार केम्प विकासखण्ड स्तर पर प्रातः 10ः30 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि एस.एस.सी.आई संस्था द्वारा सुरक्षा गार्ड एवं पर्यवेक्षक हेतु रोजगार केम्प जनपद पंचायत पंधाना में 5 मई को, जनपद पंचायत छैगांवमाखन में 6 मई को, जनपद पंचायत पुनासा में 7 मई को, जनपद पंचायत बलड़ी में 8 मई को, जनपद पंचायत हरसूद में 9 मई को, जनपद पंचायत खालवा में 10 मई को एवं जनपद पंचायत खंडवा में 12 मई को आयोजित किया जायेगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने बताया कि रोजगार केम्प में इच्छुक युवक जिनकी आयु 19 से 40 वर्ष हो, उचांई 168 सें.मी. हो, वजन 56 कि.ग्रा. हो, शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल (10वीं) सुरक्षा सुपरवाईजर के लिये उचांई 170 से.मी.,वजन 56 कि. ग्रा.,शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण कम्प्युटर उत्तीर्ण हो एवं सुरक्षा गार्ड हेतु 16 से 18 हजार रूपये एवं सुपरवाईजर के लिये 19 से 25 हजार रूपये तक मासिक वेतन दिया जायेगा।