
*एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*नगर निगम द्वारा पर्यावरण हितैषी पहल – गणपति विसर्जन हेतु तीन कृत्रिम कुंड बनाए जाएंगे*
खण्डवा//नगर निगम द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए गणपति विसर्जन के लिए कृत्रिम कुंड निर्माण की अभिनव पहल की जा रही है। आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत के नेतृत्व में निगम की टीम द्वारा तीन स्थलों का निरीक्षण कर उन्हें चिह्नित किया गया है, जहां आगामी समय में 40×40 फीट आकार एवं लगभग 10 फीट गहराई वाले कृत्रिम कुंड विकसित किए जाएंगे।
*चिह्नित स्थल इस प्रकार हैं:*
1. आईटीआई ग्राउंड, आनंद नगर
2. पदमकुंड के पास
3. रामेश्वर कुंड के पास
यह विशेष प्रयास गणेश उत्सव के दौरान प्रतिमाओं के सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल विसर्जन के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिससे जल स्रोतों का प्रदूषण रोका जा सके और परंपराओं का सम्मान भी बना रहे।
*निरीक्षण दल में सम्मिलित रहे:*
• आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत
• कार्यपालन यंत्री श्रीमती वर्षा घिडोड़े
• श्री संजय शुक्ला
• श्री राजेश गुप्ता
• एमआईसी सदस्य श्री राजेश यादव