ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

 आज कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक ली

डिंडौरी : 05 मई, 2025

आज कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठआयोजित की गई। बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आगामी लक्ष्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने मिशन से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रगतिवान कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि ग्रामीण विकास के लक्ष्यों को प्रभावी रूप से प्राप्त किया जा सके। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखने पर भी जोर दिया।

इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री अनिल कुमार राठौर सहित ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में क्षेत्रीय चुनौतियों, महिला स्व-सहायता समूहों की स्थिति तथा वित्तीय समावेशन जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!