
*मिस्टर एंड मिस आगरा का सेमीफइन
ल संपन्न*
*सेमीफइनल में जाने को मची होड़*
*3 मई को होगा ग्रांड फाइनल*
*महक चहल होंगी जज*
*डांस इंडिया डांस फेम, ऋषिका सिंह की होगी अद्भुत प्रस्तुति* __________
संवाशर्माददाता अजय
आगरा दिनांक 27 अप्रैल, 2025, आरोही इवेंट्स व यति एक्सपोज़र के द्वारा आयोजित होने जा रहे मिस्टर & मिस आगरा, सीजन -12 का सेमीफइनल आज कलेवा रेस्टोरेंट के प्रांगड़ मे सम्पन हुआ! आरोही इवेंट्स के निर्देशक अमित तिवारी ने बताया की आज के सेमीफइनल मे हावर्ड्स इंस्टिट्यूट, अमेरिकन इंस्टिट्यूट, फोकस इंडिया होटल मैनेजमेंट, युथ हॉस्टल मे से चुने गए बच्चों का सेमीफइनल सम्पन हुआ! आज के सेमीफइनल मे लगभग 300 से 400 बच्चों ने भाग लिया व जजमेंट की भूमिका में टी.डी.ए इंस्टिट्यूट से विशाल वर्मा , शिक्षा खंडेलवाल, निधि जैस्वाल, तुषार खन्ना रहे! सभी का स्वागत यति एक्सपोज़र के टीटू राघव ने किया! आज के सेमीफइनल में चुने गए बच्चों को अब 5 दिन की ग्रूमिंग दी जाएगी, जिसमे उनको वाक, इंट्रो, टैलेंट & पर्सनालिटी डेवलपमेंट की बारीकीयां सिखाई जाएंगी! ग्रूमिंग के लिए मुंबई से मशहूर कोरिग्राफर मोनिका यादव प्रतिभागियों को ग्रूम करेंगी! आज के सेमीफइनल को संपन्न बनाने में आरोही इवेंट्स से अमित तिवारी, मनीष चोपड़ा, यति एक्सपोज़र के अभिनव राघव, प्रदीप वर्मा, कलेवा होटल & रेस्टोरेंट से प्रखर शर्मा आदि मौजूद रहे!
आगरा से संवाददाता अजय शर्मा की रिपोर्ट