आगराउत्तर प्रदेश

*3किड्स फैशन शो का आगाज़* मई को होगा मिस्टर, मिस मिसेस एंड

ब्यूटी कांटेस्ट का पोस्टर विमोचन हुआ* 

  • *3 मई को होगा मिस्टर, मिस, मिसेस एंड किड्स फैशन शो का आगाज़* 

 

 *ब्यूटी कांटेस्ट का पोस्टर विमोचन हुआ*

 

 *मशहूर अभिनेत्री महक चहल करेंगी जजमेंट* 

 

 *डांस इंडिया डांस फेम ऋषिका सिंह की होगी धमाकेदार प्रस्तुति* 

 

 *मानसवीं होंगी शो स्टॉपर* ________

संवाददाता अजय शर्मा

 

आगरा आज दिनांक 25 अप्रैल 2025 को आरोही इवेंट्स व यति एक्सपोज़र का पोस्टर विमोचन व प्रेस वार्ता होटल ड़ी.ड़ी सुइट्स के प्रांगड़ मे संपन्न हुई! सबसे पहले होने जा रहे ब्यूटी कांटेस्ट मिस्टर, मिस, मिसेस व किड्स फैशन शो का पोस्टर विमोचन किया! पोस्टर विमोचन मे आये मुख्य सहयोगी बी.एन ग्रुप के स्वामी अजय अग्रवाल ने बताया की यह संस्था का अच्छा प्रयास है ऐसे आयोजनों से शहर के बच्चों को प्लेटफार्मस मिलते है साथ ही उन्होंने कहा विजेताओं को अपने ब्रांड मे ब्रांड अम्बासडोर बनने का मौका भी देंगे! एग्रोसेफ़ ग्रुप के स्वामी अलोक अग्रवाल ने बताया की ऐसे सांस्कृतिक आयोजन शहर मे होते रहने चाहिए, मे आगरा शहर की संस्था के साथ सहयोग करने को तैयार हूँ व इस आयोजन मे विजयी प्रतिभागियों को अपनी कंपनी के प्रोडक्ट्स मे ऐड शूट मे काम करने का मौका दूंगा! संस्था के निर्देशक अमित तिवारी ने बताया की संस्था पिछले 11 वर्षो से इन टाइटलस को करते आ रही है, हर बार संस्था कार्यक्रम को भव्य तरह से करती है और बच्चों को बड़ा प्लेटफार्म देती है, व उन्हें आगरा से बाहर मुंबई व दिल्ली की प्रोडक्शन कंपनी मे काम करने का मौका देती है, इस बार संस्था ने कांटेस्ट के जजमेंट के लिए मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री महक चहल को बुलाया है वो इस कांटेस्ट का जजमेंट करेंगी व साथ ही बच्चों को टिप्स भी देंगी! यति एक्सपोज़र के अभिनव राघव ने बताया की मिस्टर, मिस, मिसेस एंड किड्स फैशन शो के ऑडिशन हम लोगों ने आगरा मे युथ हॉस्टल, अमेरिकन इंस्टिट्यूट, हावर्ड्स इंस्टिट्यूट, फोकस इंडिया होटल मैनेजमेंट, इंडो अमेरिकन प्ले ग्रुप आदि मे संपन्न कर चुके है, सभी ऑडिशन मे लगभग 800 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया, ऑडिशन निशुल्क रहा है, मनीष चोपड़ा ने बताया ऑडिशन मे चुने गए बच्चों का सेमीफइनल अब 27 अप्रैल को मिस, मिस्टर एंड मिसेस आगरा का सेमीफइनल कलेवा रेस्टोरेंट ओल्ड विजय नगर मे होगा व किड्स फैशन शो का सेमीफइनल 28 अप्रैल को अशोक कोस्मोस मॉल के गेम जोन टॉपसी टूरवी मे होगा! सेमीफइनल मे चुने गए प्रतिभागियों को 5 दिन की ग्रूमिंग क्लासेज मुंबई से आ रही मशहूर फैशन कोरिग्राफर मोनिका यादव द्वारा दी जाएगी उसमे उनको वाक, इंट्रो, क्वेश्चन आंसर राउंड, व थीम के बारे मे बताया जाएगा! उसके बाद कार्यक्रम का आगाज़ होगा, 3 मई को फतेहाबाद रोड स्तिथ वी.जी क्राफ्ट रॉयल मे, उस दिन तेय होगा कौन बनेगा मिस्टर आगरा कौन बनेगी मिस आगरा कौन बनेगा मिसेस आगरा किसके सर मे होगा इस बार 2025 का ताज!

बालाजी प्रॉपर्टी के स्वामी रिंकेश अग्रवाल ने बताया की कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा डांस इंडिया डांस फेम ऋषिका सिंह व शो स्टॉपर मानसवीं रघुवंशी! आज के पोस्टर विमोचन मे अजय अग्रवाल, अलोक अग्रवाल, बालाजी प्रॉपर्टी से रिंकेश अग्रवाल, डॉ. रेणुका डंग, अमित तिवारी, अभिनव राघव, मनीष चोपड़ा, प्रदीप वर्मा आदि!

आगरा से संवाददाता अजय शर्मा की रिपोर्ट 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!