अलीराजपुरताज़ा ख़बरेंदेशमध्यप्रदेश

अलीराजपुर में पहलगाम हमले के विरोध में यूथ कांग्रेस का मोमबत्ती जलाकर ओर मोन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

अलीराजपुर में पहलगाम हमले के विरोध में यूथ कांग्रेस का मोमबत्ती जलाकर ओर मोन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

अलीराजपुर से संवाददाता तुषार राठौड़ कि खबर ✍️

पहलगाम हमले के विरोध में यूथ कांग्रेस का मोमबत्ती जलाकर ओर मोन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्देशित पर्यटकों की हत्या अत्यंत दुखद है. हम कड़े से कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है. निर्दोष नागरिकों पर किया गया यह कायराना हमला न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह हमारी सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती भी है.’जड़ से खत्म किया जाए आतंक के हर ठिकाने को’जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने कहा कि हमारे देश के अंदरूनी हिस्सों तक घुसपैठ करना, मासूमों की जान लेना, ये सब सिर्फ इसलिए मुमकिन हो पाता है क्योंकि सीमा पार बैठे आतंकी संगठनों को पाकिस्तान सरकार की खुली शह मिलती है. आतंक के खिलाफ हम सब आज एकजुट है, पर अब सहने की नहीं, सख़्त जवाब देने की बारी है. अब ज़रूरत है कि आतंक के हर ठिकाने को जड़ से खत्म किया जाए.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौड़ ने कहा कि

‘हर शहीद के परिवार को न्याय दिलाया जाए’

उन्होंने कहा कि कूटनीतिक दबाव और सैन्य कार्रवाई के बीच संतुलित लेकिन निर्णायक रुख अपनाया जाए, और सबसे ज़्यादा हर शहीद के परिवार को न्याय दिलाया जाए, यह केवल हमला नहीं था, यह इंसानियत के खिलाफ जंग है और हमें हर हाल में जीतना होगा.

‘केंद्र सरकार इस हमले के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब दे’ कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.इस अवसर पर खुर्शीद दीवान जी संतोषीलाल जैन राजेंद्र टवली साबिर बाबा चीतल पंवार राहुल परिहार सचिन राठौड़ श्याम मेलाना धनसिंह चौहान ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश पचाया सोनू वर्मा प्रदीप रावत केरला चौहान नितिन भिंडे ज्ञानु तड़वाल जुवान डुडवे रोशन वास्कले संजय भिंडे अजय डावर सुनील चौकियां करण डावर संजय चौकियां गोलू चौकियां दुर्गेश गवली शेफान खान प्रवीण चौहान नंदू माली और कई कार्यकर्ता मौजूद थे

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!