
बहराइच। नगरौर स्थित वृद्धाश्रम में डाबर इंडिया लिमिटेड व मुमकिन फाउंडेशन के सहयोग से वृद्धाश्रम में संवासियों को डाबर के जूस, इनो व हाजमोला आदि का वितरण किया गया।जूस पाकर अंतः वासियों के चेहरे खिल गए। इस अवसर पर उपस्थित लोकतंत्र रक्षा सेनानी मिथिलेश कुमार ने बताया कि वृद्ध लोगों की सेवा से बड़ा कोई उपकार नहीं है।
वृद्धजनों की सेवा करना सौभाग्य की बात है।सदर सुलह अधिकारी राकेश चंद्र ने बताया कि समय-समय पर वृद्धजनो के लिए सेवा भाव का कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिए।मुमकिन फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने बताया डाबर इंडिया के सहयोग से मिलने वाला सामान हमेशा आश्रम के लोगों के लिए उपस्थित रहेगा व समय-समय पर आश्रम में दिया जाता रहेगा। जिससे लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहे एवं स्वस्थ रहे।इस अवसर पर वृद्धाश्रम के प्रबंधक दिलीप कुमार द्विवेदी द्वारा डाबर इंडिया व मुमकिन फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की गई।