राजस्थान

चौमहला: पृथ्वी दिवस पर विद्यालय परिसर मे बेजुबान पक्षियों के लिए बांधे गए परिंडे, पर्यावरण बचाने के लिए किया जागरूक

चौमहला: पृथ्वी दिवस पर विद्यालय परिसर मे बेजुबान पक्षियों के लिए बांधे गए परिंडे, पर्यावरण बचाने के लिए किया जागरूक।

चौमहला। गंगधार उपखंड क्षैत्र के जीएसएस बेडला ब्लॉक डग में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों व विद्यालय स्टाफ द्वारा बेज़ुबान पक्षियों के पानी पीने के परिंडे बांधे गए इस अवसर पर गंगधार निवासी सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी दशरथ नंदन पांडे द्वारा पर्यावरण को कैसे बचाया जाए इस पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया विद्यालय बेडला स्टाफ द्वारा पौधों को लगाने की योजना की प्रशंसा की गई ,एक नई योजना के तहत विद्यालय में बीज बैंक बनाया गया ,जिसमे एक पुरानी बाल्टी का उपयोग करके उसमें बीजो को एकत्रित किया जाएगा ,जो भी विद्यार्थी किसी भी फल को खाता है तो खाने के बाद बीजो को इस बीज बैंक में एकत्रित करेगा इस मौके पर प्राचार्य लालचंद सोनी , शिक्षक कुंजबिहारी निगम सहित स्टाफ व छात्र छात्राए मौजुद रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!