
बडौद आगर मालवा से संजय जैन की रिपोर्टर
आज दिनांक 16.04.2025, बुधवार को *विकासखंड स्तरीय दिव्यांग शिविर एवं* *पर्यावरण निर्माण कार्यक्रम का* *आयोजन* CM राइस शासकीय
उत्कृष्ट उमावि बड़ोद में किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बड़ोद श्री श्याम सिंह जी परिहार, अन्य विशिष्ट अतिथि, भाजपा
मंडल अध्यक्ष बड़ोद श्री सुरेंद्र सिंह जी परिहार, भाजपा मंडल अध्यक्ष बीजानगरी श्री मेहरबान सिंह जी सिसोदिया,भाजपा मंडल अध्यक्ष मदकोटा श्री राजेश जी आर्य, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राधे
जी ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री चंद्रेश जी शर्मा, श्री पारस जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरसी खंडार द्वारा मां सरस्वती के चरणों मे दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण शुभारंभ किया गया l सरस्वती वंदना
श्रीमती श्वेता भावसार, श्रीमती प्रतिभा सोलंकी एवं सुश्री रानू जायसवाल द्वारा प्रस्तुत की गई l कार्यक्रम की रूपरेखा अल्पना विल्सन मैडम द्वारा रखी गई l पर्यावरण निर्माण कार्यक्रम पर संकुल प्राचार्य से पुष्पेंद्र गॉड ने संबोधित किया l मुख्य अतिथि श्री श्याम सिंह
जी परिहार के द्वारा सभी दिव्यांग विद्यार्थियों को शिविर में शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं से अवगत कराया गया जिला स्तरीय मेडिकल बोर्ड की टीम द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों का परीक्षण किया गया एवं उपकरण वितरित किए गए l जनप्रतिनिधि अतिथियों
के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया l कार्यक्रम में विकासखंड के दिव्यांग विद्यार्थी, उनके अभिभावक शिक्षक एवं प्राचार्य आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री
मंगलेश सोनी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन संस्था के उच्च माध्यमिक शिक्षक श्याम विश्वकर्मा के द्वारा किया गया l