
संवाददाता अखिल शर्मा
कल शाम को आगरा के रुनकता क्षेत्र में 10 दस्तक प्लस के पत्रकार अजय यादव अपनी एक्टिवा पर खड़े हुए थे पीछे से एक नशे में ऑटो ड्राइवर उनको टक्कर मार कर भाग गया ऑटो ड्राइवर का पीछा किया गया काफी आगे जाकर उसके फोटो खींची ऑटो ड्राइवर भाग गया इसलिए पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि ऐसे नसेबज ड्राइवर के साथ शक्ति कार्रवाई की जाए
- आगरा से संवाद चाचा अखिल शर्मा की रिपोर्ट